Hindi English Monday, 23 June 2025
BREAKING
राज्यपाल ने की शूलिनी मेला की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने वन विभाग के एक्टिविटी कैलेंडर को जारी किया राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के दल को रवाना किया मुख्यमंत्री ने बीबीएमबी परियोजनाओं से हिमाचल को 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली देने की मांग की लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, कथोग के वेलनेस क्लब द्वारा लॉरेट ग्लोबल स्कूल, डोल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन जोनल अस्पताल परिसर में किया गया एसडीएम ज्वालामुखी ने जीएसएसएस सिहोरपाई में मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विधायक ने 28 लाभार्थियों को वितरित किए 24 लाख रुपये के चेक प्रदेश सरकार की योजनाओं से सशक्त हो रही महिलाएं आज राहु काल कब तक रहेगा व क्या है शुभ मुहूर्त आईये जानते हैं 23 जून का पंचांग

sukhwinder singh sukhu

बडे कद के नेता थे, मनसा राम--Sukhwinder Singh Sukhu
करसोग

बडे कद के नेता थे, मनसा राम--Sukhwinder Singh Sukhu

अध्यापक के तौर पर शिक्षण कार्य में जुट गए लेकिन किस्मत उन्हें राजनीति में ले आई।  करसोग की जनता उन्हें नेताजी के बजाय मंत्री जी के नाम से ही पुकारती थी। मनसा राम ने पहला चुनाव 1967 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर करसोग हलके से लड़ा था। उस समय मनसा राम की उम्र महज 25 वर्ष थी और सबसे कम उम्र में विधायक बने।

सरकार सालाना 10 हज़ार रुपये क्लाथ अलाउंस प्रदान करेगी
वृद्धाश्रम

सरकार सालाना 10 हज़ार रुपये क्लाथ अलाउंस प्रदान करेगी

प्रदेश सरकार उनकी समुचित देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी और वृद्धाश्रम में रहने वालों, निराश्रित महिलाओं तथा अनाथ व दिव्यांग बच्चों को सालाना 10 हज़ार रुपये का क्लाथ अलाउंस प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री Sukhwinder Singh Sukhu 25 दिसंबर को शिमला पहुंचेंगे
शिमला

मुख्यमंत्री Sukhwinder Singh Sukhu 25 दिसंबर को शिमला पहुंचेंगे

24 दिसंबर तक क्वारंटीन में रहेंगे, और 25 दिसंबर को शिमला पहुंचेंगे। सबसे पहले वह पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर उन लोगों के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे जो पूर्व भाजपा सरकार के दौरान OPS की मांग को लेकर संघर्षरत थे।

मुख्यमंत्री Sukhwinder singh Sukhu ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को बधाई दी
क्रिसमस

मुख्यमंत्री Sukhwinder singh Sukhu ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को बधाई दी

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार समाज में भाईचारे के बंधन को मजबूत करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज के समय में और अधिक प्रासंगिक हैं क्योंकि इनसे हमें सेवा भाव, करुणा और विनम्रता की सीख मिलती है।

Himachal में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाएं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

Himachal में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाएं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में पर्यटकों के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विशेष रूप से पर्यटक वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

Sukhwinder Singh Sukhu सरकार चुनावी वायदों को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध-नरेश चौहान
कांग्रेस पार्टी

Sukhwinder Singh Sukhu सरकार चुनावी वायदों को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध-नरेश चौहान

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के वित्त विभाग को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना के संबंध में अंतिम प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं ताकि कर्मचारियों के व्यापक हित में इस योजनाको अति शीघ्र लागू किया जा सके।प्रधान सलाहकार (मीडिया) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कर्मचारी संघों और संगठनों के सुझावों पर भी विचार किया जा रहा है

Rahul Gandhi से डरती है भाजपा ,इसिलिये उन्हें निशाना बनाया जा रहा --सुखविन्दर सिंह सुक्खू
राहुल गांधी

Rahul Gandhi से डरती है भाजपा ,इसिलिये उन्हें निशाना बनाया जा रहा --सुखविन्दर सिंह सुक्खू

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है. उन्होंने कहा था, सरकार इस खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है.

राज्य के निगमों, बोर्डों में नियुक्तियां रद्द करने के निर्देश
नियुक्तियां

राज्य के निगमों, बोर्डों में नियुक्तियां रद्द करने के निर्देश

हिमाचल लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को छोड़कर सभी राजकीय विश्वविद्यालय, सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त निकायों में चल रही सभी तरह की भर्ती प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि यह स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में की जा रही भर्तियों पर लागू नहीं होंगे। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिव को उपयुक्त आदेश जारी कर दिए हैं। 

पारदर्शी प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता में होगा। सरकार ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएगी--Sukhwinder singh sukhu
मुख्यमंत्री

पारदर्शी प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता में होगा। सरकार ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएगी--Sukhwinder singh sukhu

हिमाचल में रोड कनेक्टिविटी हो या टनलिंग हो, यह मेरी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा एक पारदर्शी प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता में होगा। सरकार ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएगी। इसमें यह प्रावधान होगा कि हर मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि हर साल अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा देंगे। इससे भ्रष्टाचार मुक्त शासन की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।

हिमाचल के नये सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू के राजनैतिक सफर पर एक नजर
राजनैतिक सफर

हिमाचल के नये सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू के राजनैतिक सफर पर एक नजर

नादौन से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से स्नातकोत्तर और एलएलबी की पढ़ाई की है। सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस बार चौथी बार विधायक बने हैं। सुक्खू के सीनियर नेता होने के बाबजूद भी जब उन्हें तत्तकालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की सरकार में मंत्री के बजाए सीपीएस बनाए जाने की ऑफर मिली तो उन्होंने ठुकरा दी और विधायक बन कर ही जनता की सेवा की।

X