सरकार ने बच्चों की शून्य संख्या वाले 285 स्कूलों को डिनोटिफाई किया है। इसमें 57 मिडल, 228 प्राथमिक स्कूल हैं। जारी अधिसूचना तहत हमीरपुर जिला के मिडल स्कूल बरीन, बौरू, कांगड़ा जिला का नाहालना, भगलाल, धार सोलधा, मिल्ख धारपुर स्कूलों को बंद किया गया है।