आईटीसी होटल ग्रुप के सदस्य फॉर्च्यून होटल्स ने अपनी नए प्रॉपर्टी फॉर्च्यून पार्क पालमपुर का लॉन्च किया है,जो धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों में स्थित है।यह शानदार होटल, होटल चेन के हिमाचल प्रदेश पोर्टफोलियो में छठा और पहाड़ों में 12वां होटल है।
उत्तर-पश्चिम भारत की अनोखी चाय राजधानी में स्थित फॉर्च्यून पार्क पालमपुर को खासतौर पर शहरी यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ उन्हें यादगार और मनमोहक अनुभव प्रदान करेगा फिर चाहे वे छुट्टियां मनाने जाना चाहते हों, छोटे स्टॉप के तौर पर स्टे करना चाहते हों या काम की थकान दूर करने के लिए एकांत में कुछ समय बिताना चाहते हों।
आलीशान कमरों एवं सुइट्स तथा भव्य स्टाइल के इंटीरियर एवं आधुनिक वाइब के साथ होटल के ज़्यादातर कमरों और वेंटेज पॉइन्ट्स से धौलाधार रेंज के लुभावने नज़ारे दिखाई देते हैं।
होटल में सोशल-पार्टी स्पेस एवं सभी वैलनैस सुविधाएं मौजूद हैं जैसे इंडोर हीटेड पूल, जल्द खुलने वाला स्पा, जो दिन भर घूमने के बाद मेहमानों को रिलेक्सिंग अनुभव प्रदान करेगा।
समीर एमसी, मैनेजिंग डायरेक्टर, फॉर्च्यून होटल्स ने कहा,‘‘फॉर्च्यून पार्क पालमपुर खूबसूरत हिमाचल प्रदेश में हमारा छठा होटल है। यह हमारे रुहिल्स ऑफ फॉर्च्यून पोर्टफोलियो में नया एडीशन है- जहां हमारे होटलों की संख्या 12 के आंकड़े पर पहुंच गई है। अपने विस्तार के पथ पर हमने अनछुए विलक्षणी स्थानों पर पहुंचने का विकल्प किया है। हमने अपने मेहमानों को अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करने के लिए बैरल आईलैण्ड, ज़िले की पहली माइक्रोब्यूरी सुनिश्चित किया है। हम चाहते हैं कि मेहमानों का स्टे यादगार हो और वे पालमपुर की समृद्धि और सांस्कृतिक का अनुभव करें।
फॉर्च्यून पार्क पालमपुर अपनी बेजोड़ हॉस्पिटेलिटी और बहु-आयामी एफ एण्ड बी आउटलेट्स के साथ मेहमानों को रोमांचक वाईब प्रदान करेगा। शहर की पहली माइक्रोब्यूरी बैरल आइलैण्ड में मेहमान धौलाधार के आकर्षक नज़ारों के बीच स्पिरिट्स के बेहतरीन कलेक्शन का लुत्फ़ उठा सकते हैं,साथ ही हर मौसम के अनुकूल पार्टी कबाना, आर्किक फायरप्लेस और वुड-फायर्ड पिज़्ज़ा ओवन का आनंद भी उठा सकते हैं। फॉर्च्यून डेली एक हिप कैफै़ है, जहां लाईव स्टेशन के बीच बातचीत करते हुए कॉफी का मज़ेदार अनुभव उठा सकते हैं।
होटल कॉर्पोरेट आयोजनों एवं सोशल गैदरिंग्स के लिए भी प्रतिष्ठित गंतव्य बन जाएगा, जल्द ही होटल में बैंक्वेट स्पेस, सभी सुविधाओं से युक्त मीटिंग रूम और पार्टी हॉल का उद्घाटन भी किया जाएगा।