लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान ने यूनिवर्सिटी सुल्तान ज़ाइनल अबिदीन मलेशिया के साथ संगठन करके दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया इस कांफ्रेंस का चलन तेरह चौदह सितम्बर तक हाइब्रिड मोड मैं चलेगा जिसमे विभिन कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया कुल मिलाकर 900 प्रतिभागी इस कांफ्रेंस का हिस्सा बने
इस कांफ्रेंस की थीम थी मीसो साइंस एवं नैनोटेक्नोलाजी नवाचार एक भविष्य का प्रतिमान है एवं इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च की परिभाषा
इस अवसर पर मुख्यातिथि माननीय विधायक संजय रतन जवालाजी एवं विशेष अतिथि एस डी एम् जवालाजी डॉ संजीव कुमार रहे संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ रण सिंह और प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ एम् एस आशावत ने मुख्यातिथियों का फूलो की माला पहनाकर और तालियों की गड़गड़ाहट मैं जोरदार सवागत किया
इस कार्यक्रम मैं दिंनाक तेरह को मुख्यबक्ता के रूप मैं यूनिवर्सिटी सुल्तान ज़ाइनल अबिदीन मलेशिया से डीन डॉ नोर फरीद बिन मोहद नूर, एवं प्रोफेसर मेडिकल बायोकेमिस्ट्री डॉ यू एस महादेवा राओ और महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से डीन एवं रिसर्च डेवलपमेंट डॉ आशीष बाल्दी एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से डीन रिसर्च एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री डॉ लखवीर सिंह रहे
संस्थान के उप प्राचार्य एवं कार्यक्रम के सयोंजक डॉ विनय पंडित ने दो दिवसीय कांफ्रेंस का व्याख्यान किया इस अवसर पर विभिन प्रतियोगिताएं करवाई गयी जैसे की ओरल प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन जिसमे छात्र छात्रों और प्रोफेसरों ने भाग लिया
मुख्यबक्ताओं ने इस कांफ्रेंस पर शोध पत्र पढ़े और सभी प्रतिभागियों को इनोवेशन के बारे मैं अवगत करवाया इस कार्यक्रम मैं डॉ उदय रण नेफ्रोलॉजी एवं डॉ कामाक्षी नेफ्रोलॉजी भी मौजूद रहे डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सी पी एस वर्मा ने धन्यबाद किया इस कांफ्रेंस मैं डॉ राजेंद्र गुलेरिया डॉ परवीन डॉ अमरदीप डॉ अदिति कौशिक एसोसिएट शिव कुमार खुशवा, सहायक प्रोफेसर देव Raj अजय कुमार , तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे