बागी निधायक मनसा देवी मंदिर पहुंचे
पंचकूला के होटल ललित से बाहर आकर आज हिमाचल कांग्रेस के निलंबित विधायक आज मनसा देवी पहुंचे व मंदिर में उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक अशीष शर्मा , के एल ठाकुर व होशिर सिंह भी उनके साथ थे। विधायकों ने उन आरोपों के जवाब में संदेश देने का प्रयास किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें पंचकूला में भाजपा ने बंधक बना कर रखा है।