कालेश्वर में राज्य स्तरीय बैसाखी मेला 12 से 14 अप्रैल होगा आयोजित
मेले की तैयारी को लेकर प्रागपुर में बैठक आयोजित
धर्मशाला, 19 मार्च। राज्य स्तरीय बैसाखी मेला इस वर्ष 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा यह जानकारी एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने प्रागपुर के विश्रामगृह मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे जिससे सभी लोग इसका भरपूर लुत्फ उठा सकें। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें लोक कलाकारों , महिला मंडलों और स्कूल के बच्चों को विशेष रूप से मौका दिया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि बैसाखी मेला क्षेत्र के बड़े उत्सवों में से एक है और इसमें कांगड़ा हमीरपुर ऊना जिला के लोग भी आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी व्यवस्थांए चाक-चौबंद हों इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बैसाखी मेले का आयोजन परंपरा के अनुसार विधिवत हो इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सहित भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे।
एसडीएम ने कहा कि मेले को दौरान सुरक्षा का पुक्ता इंतेज़ाम किए जाएंगे और यातायात का प्लान भी तैयार किया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े।
इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में तहसीलदार प्रागपुर चिराग शर्मा , तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा , तहसीलदार जसवा देस राज ठाकुर , नायब तहसीलदार हरिपुर स्वतंत्र , एसएचओ रक्कड़ किशोर चंद , सहायक अभियंता विद्युत विभाग विक्रमजीत सिंह , ट्रस्ट मेंबर अंजना शर्मा , कल्पना वर्मा , पवन शर्मा , मोहन शर्मा , कैप्टन सैम राज उपस्थित रहे।