राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में यूथ एवं ईको क्लब द्वारा बच्चों में टीम भावना बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी अंकिता शर्मा की देख रेख में बच्चो में टीम बढ़ाने के लिए आयोजित की गई।चैस प्रतियोगिता में दसवीं की टीम प्रथम एलिमेंट्री की ए टीम द्वितीय और साइंस संकाय की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सीनियर कब्बड्डी में बारहवीं की टीम प्रथम ग्यारहवीं की टीम द्वितीय रही।जूनियर कब्बड्डी टीम में आरव की टीम प्रथम और मयंक की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।एकल गान , ग्रुप डांस, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने कहा कि ऐसे ही आयोजनो से बच्चो में टीम भावना बढ़ती है और उनका मनोबल ऊंचा होता है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी अंकिता शर्मा, रेखा पॉल प्रवक्ता म्यूजिक,वाणिज्य प्रवक्ता विकास धीमान, प्रवीण शर्मा प्रवक्ता अर्थ शास्त्र,अशोक कुमार प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा , श्यामा शर्मा और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।