देहरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जुड़े एक मामले में बीते रोज गिरफ्तार किए हुए ज्वालामुखी के पार्षद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डी एस पी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू की जांच कर आगे बढ़ रही है। पुलिस द्वारा जो भी आगे की करवाई होगी वह कानून के तहत ही होगी।
दरअसल, बीते रोज देहरा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालामुखी नगर परिषद के पार्षद को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर को नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यालय के बाहर से पार्षद को उनकी स्कूटी समेत हिरासत में लिया था।
यह कार्रवाई बीते बुधवार को पकड़े गए एक आरोपी की पूछताछ के आधार पर की गई। पुलिस ने बुधवार को देहरा रैन बसेरा के पास से मुहल निवासी भागी राम को सात ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। भागी राम पर पहले से ही चिट्टे के तीन मामले दर्ज हैं। उसकी पूछताछ में पार्षद का नाम सामने आया है।
पुलिस को आशंका है कि यह मामला नशीले पदार्थों की एक बड़ी तस्करी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।