विकास कार्यों में कोई भी अधिकारी ना बरते कोताही- किरण चौधरी-
जिला में चल रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाए-
मुख्यालय से संबंधित कोई भी कार्य तुरंत हमारे संज्ञान में लाए-
सासंद किरण चौधरी ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं-
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी विकास कार्य में कोताही ना बरते। जिला में चल रहे सभी सभी विकास कार्यों में और तेजी लाए । उन्होंने कहा कि मुख्यालय से विकास कार्यों से संबंधित कोई भी परेशानी है, तो तुरंत हमारे संज्ञान में लाए। ताकि यथाशीघ्र कमी दूर करवाई जा सके।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी आज अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने उपरान्त अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा में दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने एक-एक करके विभाग-वार विभिन्न विकास कार्यों की बारिकी से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियो को दिशा निर्देश भी दिए। साथ मुख्यालय से सम्बंधित विकास कार्यों के लिए तुरंत उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करके समाधान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला में यूरिया खाद ,नहरी पानी सप्लाई ,स्वच्छ पेयजल सप्लाई,इलाके में खाले व नाले बनाना, सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी सप्लाई,पीएम आवास योजना सहित तमाम विकास कार्यों की एक-एक करके विभाग वार जिला के विकास कार्यों की बारिकी से जानकारी ली। वहीं तोशाम विधान सभा क्षेत्र में लोहानी, बापोङा, दिनोद और निगाना में बनने वाले पौंड के निर्माण सम्बधित फाइल और अन्य विभागों की विभाग वार प्रगति की भी ग्राम स्तर पर जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रदीप यादव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग उपनिदेशक डॉ विनोद फौगाट, पीओआईसीडीएस वैशाली, चौधरी हरिसिंह सांगवान, प्रदीप गोलागढ, दिलबाग निमङी, कृष्ण लेघा, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के सब डिविज़नल अभियंता विक्रम पुनिया, कृषि विपणन बोर्ड के जितेन्दर सिंह, हेमंत टिटाणी सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।