हरियाणा में हॉट सीट बनी जुलाना से कांग्रेस उम्मीदार और ओलंपियन विनेश फोगाट आगे चल रही है। बीजेपी ने यहां से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा था। यहां आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की पहली महिला रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया था।