पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला से आगे चल रहे हैं। हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
हरियाणा विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। 90 में से 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 17 में कांग्रेस 11 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे है। गुरुग्राम से भी बीजेपी आगे चल रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हरियाणा नई सरकार के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके कुछ देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। रुझानों में साफ हो जाएगा कि प्रदेश में कौन सी पार्टी नई सरकार बनाने जा रही है। वोटिंग से पहले बीजेपी पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। सीएम नायब सिंह सैनी सुबह-सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहे। वे लाडवा लोगों से मिल रहे हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया है कि एग्जिट पोल के उलट प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी।
बीजेपी नेता अनिल विज ने दावा किया है कि वो अंबाला कैंट के चुनावी मैदान में जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। विज ने कहा कि मुझे अंबाला कैंट का पता है। मैं भारी मतों से जीत का परचम लहराने जा रहा हूं। इसके अलावा, हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीत के साथ हैट्रिक लगाने जा रही है।