रारंग में सात दिवसीय बज्र गुरू मंत्र का अखंड जाप शुरू
-देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में छोगोन रिन्पोछे दे रहे प्रवचन
रिकांगपिओ। धार्मिक स्थल गांव रारंग में शुक्रवार को सात दिवसीय बज्र गुरु मंत्र का जाप का आगाज हुआ, जो 19 सितंबर तक चलेगा। टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में ईष्ट देवता पाथोरो डोम्बर की उपस्थिति में छोगोन रिन्पोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो प्रवचन दे रहे हैं। किन्नौर के सभी स्थानों से लामा एवं जोमो के साथ-साथ अन्य सैंकड़ो श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। सात दिनों तक चलने वाले इस बज्र गुरु मंत्र का अखंड जाप के दौरान प्रकृति की रक्षा, लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि, पुण्य की प्राप्ति और शांति प्रदान करने के लिए छोगोन रिन्पोछे मार्गदर्शन कर रहे हैं। मंत्र जाप के पहले दिन गाह रिन्पोछे भी उपस्थित रहे। यह आयोजन बज्र गुरु सेवा कमेटी एवं रारंग के सर्व ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।